देवरिया में आरटीओ (RTO) और एडीटीसी (ADTC) प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर पर कथित भ्रष्टाचार, मनमानी और अवैध वसूली के खिलाफ जिला ट्रांसपोर्ट बार एसोसिएशन का आंदोलन जारी है। सोमवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों, जिला बार और तहसील बार के प्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी देवरिया को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और जांच शुरू कराने की मांग की गई। जिला ट्रांसपोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ। उन्होंने बताया कि आरटीओ और एडीटीसी में लगातार मनमानी, अवैध वसूली और अनुचित प्रक्रियाओं के कारण परिवहन से जुड़े लोग परेशान हैं। सिंह ने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार और धन उगाही पर रोक नहीं लगती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर इसे और व्यापक रूप दिया जाएगा। प्रदर्शन में जिला ट्रांसपोर्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री प्रवीण कुमार मिश्र एडवोकेट, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, गोपाल पांडेय, धर्मेंद्र मिश्र, ललित मिश्र, सुनील श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता और परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोग शामिल थे। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सिंहासन गिरि और अन्य पदाधिकारियों ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में आरटीओ और एडीटीसी में हो रही अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच कराने और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और किसी भी स्तर पर मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हड़ताल को जिलेभर में और भी व्यापक रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।
https://ift.tt/FTcW6qm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply