बिलग्राम नगर के मोहल्ला मंडई में रविवार देर रात एक 17 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान स्वर्गीय दिलीप की पुत्री पायल के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार, पायल देर रात अपने कमरे में चली गई थी। काफी देर तक बाहर न आने पर जब घरवालों ने दरवाजा खोलकर देखा, तो वह दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकी मिली। मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मां रेखा देवी ने पुलिस को जानकारी दी। बिलग्राम पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने कमरे की स्थिति, फंदे और आसपास मौजूद सामान की बारीकी से जांच की। शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी। मृतका पायल अपने दो भाइयों में एकलौती बहन और सबसे छोटी थी। मां रेखा देवी ने बताया कि पायल ने कभी कोई मानसिक तनाव या समस्या व्यक्त नहीं की थी। पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजहों की गंभीरता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/RoL7CkH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply