इटावा जिले में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय पर जिला बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची के शुद्धिकरण और नए मतदाताओं के पंजीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र प्रभारी, विधानपरिषद सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं जनपद प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र को सशक्त और पारदर्शी बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। युवाओं की सक्रिय भागीदारी और डिजिटल माध्यमों का उपयोग लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विशिष्ट अतिथि व प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि एसआईआर केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि संगठनात्मक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा, यदि हमने पूरी निष्ठा से मतदाता सूची संशोधन का कार्य कर लिया तो भाजपा को तीसरी बार सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभियान को गंभीरता से लेते हुए घर–घर संपर्क और बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने का आह्वान किया। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल कराना पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का नैतिक दायित्व है। उन्होंने गांव-गांव, घर-घर और बूथ–बूथ जाकर फार्म भरवाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सदर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा ने कहा कि अभियान के दौरान एक भी मतदाता छूटने न पाए इसके लिए सभी संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता जी-जान से जुटें। समापन उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निर्देश दिया कि अपने स्वयं के बूथ की समीक्षा कर बचे हुए वोटों को तत्काल बनवाना सुनिश्चित करें।
https://ift.tt/YOQRm2i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply