किशनगंज में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। पिछले एक सप्ताह में सदर थाना क्षेत्र से 7 बाइक चोरी हुई हैं। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने गिरोह के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से पुलिस भी हैरान है। सभी मामलों में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि गिरोह का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। वारदातों को बंगाल के गिरोह अंजाम दे रहे पुलिस को आशंका है कि इन वारदातों को बंगाल के गिरोह अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, इसमें स्थानीय गिरोह के सदस्यों की ‘लाइनर’ के रूप में भूमिका होने की भी संभावना जताई जा रही है। पूर्व में भी बाइक चोरी के गिरोहों के खुलासे में स्थानीय लोगों के नाम सामने आए थे। बताया जा रहा है कि चोर गिरोह शहर सहित जिले में एक नेटवर्क के तहत काम कर रहा है। वे भीड़भाड़ वाले स्थानों की रेकी करते हैं और आसानी से बाइक चुरा लेते हैं। चोरी हुई अधिकांश बाइकों के स्थलों पर CCTV नहीं लगे थे, जिससे पुलिस को जांच में मशक्कत करनी पड़ रही है। जलसा स्थल के बाहर खड़ी बाइक गायब मिली चोरी की घटनाओं में से एक 2 दिसंबर को टेउसा काला पहाड़ में हुई। रूहुल अमीन ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई कि वे एक जलसे में शामिल होने गए थे और अपनी बाइक (नंबर बीआर37एजी9794) जलसा स्थल के बाहर खड़ी की थी। लौटने पर बाइक गायब मिली। उसी दिन, 2 दिसंबर को ढेकसारा से सत्येंद्र सिंह की बाइक चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि वे एक शादी समारोह में गए थे और पंडाल के बाहर से उनकी बाइक गायब हो गई। इसके अलावा, 1 दिसंबर को दिघलबैंक तुलसिया निवासी अशोक कुमार बनर्जी की बाइक (नंबर बीआर37एच6900) किशनगंज के गांधी चौक स्थित SBI परिसर से चोरी हो गई, जब वे बैंक के काम से आए थे। बाइक चोरी की प्राथमिकी 3 दिसंबर को सदर थाना में दर्ज करवाई 3 दिसंबर को चकला निवासी नजाम अख्तर की बीआर 37 कियू 2083 नंबर की बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पीड़ित बेटी का नामांकन करवाने मारवाड़ी कॉलेज गए थे। कॉलेज परिसर के पास से बाइक की चोरी हुई। वकील संघ भवन के पास से अलता निवासी मिसबाउल हक ने अपनी बाइक चोरी की प्राथमिकी 3 दिसंबर को सदर थाना में दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उनके भाई लाल गेट के पास लगाकर अपने कार्य के लिए अंदर चले गए।कुछ देर बाद बाहर आकर देखा तो बाइक गायब थी। उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित किया गया 4 दिसंबर को किशनगंज के बेलवा चौक के पास से पूर्णिया निवासी मुकद्दर आलम की बाइक चोरी हो गई थी। 29 नवंबर को हलीम चौक से नवाज आलम की बाइक चोरी हुई थी। एसपी सागर कुमार ने कहा कि बाइक चोरी के मामले को गंभीरता से लिया गया है।गिरोह का उद्भेदन करना अभी पुलिस की प्राथमिकता में है। उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित किया गया है। टीम में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित टेक्निकल टीम को शामिल किया गया है। टीम को कुछ साक्ष्य मिले है।जिसके आधार पर टीम लगातार उद्भेदन की दिशा में कार्य कर रही है।
https://ift.tt/wnBCEle
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply