उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ओवरलोड भारी वाहनों के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान चलाया है। यह कार्रवाई एसटीएफ द्वारा रायबरेली और फतेहपुर में कई अधिकारियों और लोकेटरों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद की गई, जिन पर ओवरलोड वाहनों को लोकेशन देकर निकलवाने का आरोप था। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स ने इस अभियान को अंजाम दिया। टास्क फोर्स में एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सदर और डीएसपी सिटी गौरव शर्मा शामिल थे। टीम ने भारी वाहनों की जांच की। एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार तड़के चलाए गए इस अभियान में 79 ओवरलोड ट्रकों का चालान किया गया। इन वाहनों पर कुल 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। त्रिपाठी ने आगे बताया कि जिले में अब तक इस अभियान के तहत लगभग 300 भारी वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल ओवरलोडिंग रोकना नहीं, बल्कि सड़क हादसों में कमी लाना भी है। गौरतलब है कि एसटीएफ ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जिले से कई लोकेटरों को हिरासत में लिया था, जो ओवरलोड वाहनों को निकालने में मदद करते थे।
https://ift.tt/pOLg9yP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply