औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र के ग्राम मौहारी में अमूल डेरी के अंतर्गत बना सकांठा दुग्ध उत्पादक केंद्र पर किसान-पशुपालक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों और पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारियों, उनके उपचार, रोकथाम और दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ाने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। सभा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों और पशुपालकों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि और दुग्ध उत्पादन अधिकारी आशीष कुमार ने कहा, “दूध एक ऐसी फसल है जिसमें रोज मुनाफा मिलता है।” उन्होंने किसानों को गुणवत्तापूर्ण पशु आहार, मिनरल्स और बेहतर प्रबंधन अपनाने की सलाह दी। इसके जरिए दूध उत्पादन में वृद्धि होकर किसानों की आय बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन दूध बिक्री की व्यवस्था से किसानों के खाते में सीधे भुगतान के साथ बोनस भी उपलब्ध कराया जा रहा है। आशीष कुमार ने गर्व से कहा कि अमूल डेरी एशिया की सबसे बड़ी डेरी के रूप में किसानों को मजबूत आर्थिक आधार प्रदान कर रही है। पशु रोग और रोकथाम पर जोर कार्यक्रम में क्षेत्रीय पर्यवेक्षक विनय कुमार, इंद्रजीत पटेल और कम्बोद पाल ने भी जानकारी साझा की। उन्होंने पशुओं में बांझपन, थनैला और अन्य रोगों की रोकथाम पर जोर दिया। इसके साथ ही नियमित पशुचिकित्सा जांच की अनिवार्यता पर भी विशेष रूप से ध्यान दिलाया गया।
किसानों और पशुपालकों को किया सम्मानित सभा के अंत में उपस्थित किसानों-पशुपालकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर किशनकांत पाण्डेय, प्रमोद कुमार, लालजी दीक्षित, सर्वेश शुक्ल, सुघर सिंह, जगदम्बा पाल, ओमकार सिंह, जगत सिंह सहित गांव के सैकड़ों पशुपालक मौजूद रहे।
https://ift.tt/D7hIfc8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply