ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बाजारों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए एक नई पहल की है। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने रात में कूड़ा उठाने का विशेष अभियान शुरू किया है। इसकी शुरुआत जगत फार्म मार्केट से हुई है। इस अभियान के तहत अब बाजारों से रात के समय कूड़ा उठाया जाएगा। इससे पहले यह कार्य दिन में होता था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जगत फार्म मार्केट एसोसिएशन और दुकानदारों के सहयोग से यह व्यवस्था लागू की है। यह पहल फिलहाल जगत फार्म मार्केट में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है, जिसकी सफलता के बाद इसे ग्रेटर नोएडा के अन्य बाजारों में भी विस्तारित किया जाएगा। इस दौरान ग्रेटर नोएडा मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गर्ग, उपाध्यक्ष डॉ. सुकेन्द्र यादव और जगत फार्म मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह सहित मुकुल गोयल, हरेंद्र भाटी, डॉ. ईशान और डॉ. केसरी नागर जैसे अन्य दुकानदारों ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने सभी दुकानदारों को डस्टबिन का उपयोग करने और रात में कूड़ा संग्रहण वाहन को ही कूड़ा देने के लिए जागरूक किया। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्रेटर नोएडा के निवासियों से अपील की है कि वे कूड़े को डस्टबिन में ही डालें और गांवों, सेक्टरों, बाजारों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में प्राधिकरण का सहयोग करें। इस अभियान में प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग से सहायक प्रबंधक गौरव बघेल, स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश पाल और सुपरवाइजर ईश्वर नागर, पंकज शर्मा, नवीन शुक्ला भी शामिल रहे।
https://ift.tt/fQcMFuZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply