प्रतापगढ़ के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बबुरहा मोड़ के पास रविवार रात करीब 11 बजे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा हाईवे पार करते समय हुआ। मृतक की पहचान अशोक गौतम (45) निवासी रंगोली/कनेस्ता के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह कथित तौर पर शराब के नशे में हाईवे के समीप गिरा पड़ा था। कुछ घंटों बाद वह उठकर हाईवे पार करने लगा, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अशोक गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली, जिससे परिवार में शोक छा गया। सूचना मिलने पर भुपियामऊ चौकी प्रभारी वरुण सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात गाड़ी की तलाश जारी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/5gTOHj2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply