अमेठी जिले के गौरीगंज में एक सड़क हादसे में महिला थाने की सरकारी गाड़ी की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह घटना गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार युवक सड़क पर गिर गए। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सरकारी गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण बाइक सवारों को संभलने का मौका नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही गौरीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। महिला थाने की गाड़ी से हुए इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकारी वाहन अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जाते हैं। इस हादसे ने सरकारी वाहनों के चालकों की ढिलाई और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। लोगों का कहना है कि क्या इस घटना में जिम्मेदार लोगों पर भी वैसी ही कार्रवाई होगी, जैसी आम नागरिकों पर की जाती है।
https://ift.tt/nKi94yB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply