प्रदेश के आठ जिलों में रविवार को सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के विज्ञान और संस्कृत विषयों की दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई। अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। लेकिन कुछ केंद्रों पर अनुचित साधनों के उपयोग और संदिग्ध पहचान पत्र प्रस्तुत करने के मामले सामने आए।दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा के दौरान प्रयागराज के ईश्वर शरण इंटर कॉलेज केंद्र पर रसना सिंह द्वारा प्रस्तुत पहचान पत्र संदिग्ध पाया गया। जांच में संदेह पुख्ता होने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार विज्ञान विषय में कुल 1,02,953 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 48.13 प्रतिशत उपस्थित हुए। संस्कृत विषय में 40,402 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था और 65.03 प्रतिशत ने परीक्षा दी।परीक्षा व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/apcyBtS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply