Kodak ने लॉन्च की बजट Smart TV सीरीज, 17 हजार से कम है कीमत
Kodak Matrix स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च हो गई है. इस सीरीज में कंपनी ने चार स्क्रीन साइज ऑप्शन को जोड़ा है. आप 43-inch से लेकर 65-inch तक के स्क्रीन साइज में Kodak Matrix Smart TV को खरीद सकते हैं. ये सीरीज बेजल-लेस डिजाइन के साथ आती है. इसमें 60W का साउंड आउटपुट मिलेगा. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
Source: आज तक
Leave a Reply