लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान किरायों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही। सरकार और डीजीसीए की दखल के बाद भी एयरलाइंस बेलगाम हैं। इंडिगो की लगातार उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी हैं और रविवार को मुंबई की कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया 45 हजार रुपये के पार पहुंच गया। राहत देने के बजाय एयरलाइंस ने किराया और तेज़ी से बढ़ा दिया है। इंडिगो उड़ानें बंद, मुसाफिर कनेक्टिंग फ्लाइट के सहारे इंडिगो की समस्या से शुरू हुआ संकट अब लखनऊ एयरपोर्ट पर गहरा असर दिखा रहा है। दिल्ली, पटना, देहरादून और जयपुर को छोड़कर बाकी बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ानें लगभग गायब हैं। ट्रैवल एजेंटों के मुताबिक मुंबई, पुणे, बेंगलुरू और चेन्नई जैसे बड़े शहरों के लिए अब सिर्फ महंगी कनेक्टिंग फ्लाइटें ही विकल्प बची हैं। एअर इंडिया की लखनऊ–मुंबई कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया रविवार को 45,664 रुपये तक जा पहुंचा। यह वही रूट है जिस पर आम दिनों में आधा किराया लगता है। किराये पर कैपिंग के बावजूद टिकट महंगे, एयरलाइंस की मनमानी जारी डीजीसीए ने इंडिगो संकट के बाद किराए पर ‘कैपिंग’ लगाई थी, ताकि एयरलाइंस आपदा का फायदा ना उठाएं। लेकिन स्थिति इसके उलट है एयरलाइंस खुलेआम अधिकतम सीमा के पार जाकर टिकट बेच रही हैं। कोलकाता: इंडिगो 6E-6469 — ₹13,852 पुणे: कोई सीधी उड़ान नहीं, एअर इंडिया कनेक्टिंग — ₹36,104 चेन्नई: एअर इंडिया कनेक्टिंग — ₹20,979 दिल्ली: एअर इंडिया एक्सप्रेस सीधी — ₹17,252 यात्रियों की माने तो—“रविवार को प्रोफेशनल्स, विद्यार्थी और मेडिकल ट्रैवलर्स सबसे ज़्यादा परेशान रहे। हर घंटा किराया बदल रहा है।” यात्रियों की नई मुसीबत—लगेज गायब, एयरलाइंस का रवैया लापरवाह किराये की लूट से परेशान यात्रियों को अब सामान खोने की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली से लखनऊ आए मनोज सिंह का लगेज 24 घंटे बाद भी नहीं पहुंचा। मुंबई से आए आशिमा का बैग वहीं एयरपोर्ट पर छूट गया। एयर इंडिया ने सिर्फ माफ़ी जताकर सोमवार को सामान देने का भरोसा दिया है।
https://ift.tt/JBV2aP0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply