DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

SIR में लापरवाही पर 27 BLO को कारण बताओ नोटिस:आर्य नगर और सीसामऊ विधानसभा में BJP का विशेष जोर

कानपुर की आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर के कार्य में ढिलाई बरतने वाले 27 बीएलओ के विरुद्ध रविवार को प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया। एसीएम (चतुर्थ) पुष्पेंद्र कुमार की समीक्षा में पाया गया कि लगातार आदेशों के बावजूद इन बीएलओ ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मतदाताओं की मैपिंग का कार्य मानक के अनुसार पूरा नहीं किया। निर्देश के बाद भी नहीं किया सुधार समीक्षा में स्पष्ट हुआ कि इन सभी बीएलओ को एईआरओ और सुपरवाइजर स्तर से कई बार निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद मैपिंग प्रगति 90 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ी। नवीन सभागार में पिछले तीन दिनों से लगातार आयोजित बैठकों में भी इनको कार्य गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए, लेकिन सुधार नहीं दिखा। स्थिति को गंभीर मानते हुए सभी 27 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 08 दिसंबर सोमवार को अपना लिखित स्पष्टीकरण अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित समय में उत्तर न मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। नोटिस प्राप्त करने वाले बीएलओ के नाम
रीता प्रजापति, पुष्पा देवी, मनीषा साहू, लक्ष्मी हेम, श्रद्धा शर्मा, शाहीन जमाल, गुडान देवी, संजीव कुमार, शालिनी मिश्रा, पूजा पांडे, कमलेश कुमार, हेमलता, शारदा सिंह, सुधीर कुमार, गौशिया फारूकी, कुसुमलता, रेखा पचौरी, शाइस्ता परवीन, पुष्पा चौरसिया, माधुरी शर्मा, कामना वर्मा, दीपिका बाजपेयी, सीरिन यासमीन, मोहम्मद उस्मान अरिफ, सबीना इस्लाम, मोहम्मद हसन और अरूणा देवी। आर्य नगर और सीसामऊ में भाजपा का विशेष जोर
एसआईआर अभियान में भाजपा ने आर्य नगर व सीसामऊ विधानसभा में कमर कस ली है। पार्टी ने पूरी सजगता और मुस्तैदी से उन विधानसभाओं पर अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है, जिन पर पार्टी पिछले कुछ वर्षों से चुनाव हार रही है। एमएलसी अरुण पाठक व जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने आर्यनगर विधानसभा के तीनों मंडलों में सघन जनसंपर्क किया। मंडलों के शक्ति केंद्रों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर कहा कि विधानसभा का एक भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रह पाए, इसके लिए रणनीति बनाई। साथ ही ऐसे लोग जो फर्जी तरीके से मतदाता बने हुए उनको चिन्हित कर मतदाता सूची से बाहर करने पर रणनीति तैयार की। विधायक अरुण पाठक व जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने प्रत्येक मंडल की बूथ वार रिपोर्ट बनाकर न्यूमरेशन फॉर्म जमा होने की स्थितियों पर चर्चा की और प्रत्येक शक्ति केंद्र व बूथ पर एक एक वरिष्ठ कार्यकर्ता की नियुक्ति की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने जानकारी दी कि बूथ संख्या 157 से 167 तक व 43 से 53 तक घर घर संपर्क किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नवाब सिंह,मंडल अध्यक्ष योगेश पांडे, रमा शंकर अग्रहरि,दीपक शुक्ला सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


https://ift.tt/ot7m3O4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *