मथुरा में तीन चचेरे भाइयों की नहर में डूबकर मौत हो गई। तीनों एक बाइक पर सवार होकर बहन की सगाई में जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक राधाकुंड नहर के पास बेकाबू हो गई। इससे वे बाइक समेत नहर में जा गिरे। यह देख स्थानीय गोताखोर नहर में कूदे। लेकिन तेज बहाव और गहराई के कारण तीनों पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। हादसा गोवर्धन थाना क्षेत्र में करीब 8 बजे का है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को नहर से बाहर निकलवाया। जेसीबी से युवकों की बाइक निकाली गई। एक साथ तीन मौतों से परिवार में कोहराम मच गया है। सगाई में गए परिवार के कुछ सदस्य वापस लौट आए हैं। शवों को टेंपो में लादकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिवारीजन बिलख रहे थे। घटना से जुड़ी फोटो देखिए… अब विस्तार से पढ़िए… राधाकुंड क्षेत्र में थी चचेरी बहन की सगाई
मृतकों की शिनाख्त कन्हैया पुत्र अमरचंद, अंकुश पुत्र राजवीर और प्रवीण पुत्र मुकेश के तौर पर हुई। सभी महोली क्षेत्र में मासूम नगर के रहने वाले थे। उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी। जानकारी के अनुसार, राधाकुंड में पुलिस चौकी के सामने रहने वाले राहुल कुमार तंवर की मासूमनगर की ममता के साथ 11 दिसंबर को शादी तय है। रविवार को ममता के परिजन राहुल की सगाई करने पहुंचे थे। कन्हैया, अंकुश और प्रवीण बहन की सगाई समारोह में शामिल होने राधाकुंड जा रहे थे। जैसे ही वे नहर के पास पहुंचे, उनकी बाइक बेकाबू होकर सीधे नहर में जा गिरी। नहर में बाइक के गिरते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा और तुरंत बचाव में जुट गए। इसी बीच किसी ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों को नहर से बाहर निकाला। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। लोगों के प्रयास के बाद भी नही बची जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस जगह हादसा हुआ, वहां एक पुलिया है। जिस पर रेलिंग नहीं है। बाइक नहर के किनारे बने रास्ते से गुजर रही थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और बाइक फिसल गई। किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक तीनों युवक गहरे पानी में समा चुके थे। सूचना मिलते ही थाना गोवर्धन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों के शव नहर से बाहर निकाले। पुलिस हादसे की वजह तलाश रही है। बाइक सहित नहर में गिरने से हुई मौत
अंकुश के पिता राजवीर ने बताया- सभी लोग बाइक से सगाई में शामिल होने के लिए आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनकी बाइक बेकाबू होकर नहर में गिर गई, जिससे तीनों की मौत हो गई। गोवर्धन थाना प्रभारी रवि त्यागी ने बताया- हमें 112 पर सूचना मिली थी कि राधाकुंड नहर में एक मोटरसाइकिल गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जाकर पता चला कि मासूम नगर के तीन युवक सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। हमारे पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास कर उन्हें बाहर निकाल लिया था। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ————— ये भी पढ़ें- एक गोली से DJ पर नाच रहे चाचा-भतीजे की मौत:एक की गर्दन चीरते हुए दूसरे के सिर में धंसी; एटा से आज बारात जानी थी यूपी के एटा में डीजे पर नाच रहे चाचा-भतीजे की एक गोली से मौत हो गई। गोली पहले भतीजे सोहेल (11) की गर्दन चीरती हुई निकली, फिर चाचा शाहरुख (17) के सिर में जा धंसी। दोनों फूफा के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे। रविवार को बारात जानी थी। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/Wus0c5w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply