सहारनपुर में 60 साल के बुजुर्ग की हत्या:गांव से 2km दूर जंगल में लाश मिली, परिवार बोला- जमीन पैमाइश का था विवाद

सहारनपुर में थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के ग्राम जंधेड़ा समसपुर में शुक्रवार को एक 60 साल के व्यक्ति की फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल में खून से लथपथ मिला है। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल लिए है। मामला थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र का है। जमीन पैमाइश करने का काम करते थे सहदीन (60) थाना रामपुर मनिहारान के गांव जनधेड़ा समसपुर के रहने वाले थे। उनका शव आज गांव से चंदनपुर के जंगल में नाले में मिला है। सहदीन के शरीर पर घाव के निशान हैं। परिजनों के अनुसार, सहदीन जमीन नापने का काम करते थे। गांव और आसपास के लोग अपनी जमीन नपवाने के लिए अकसर उन्हीं के पास जाते थे। आरोप है कि सहदीन की हत्या उनके ही गांव के अनुज ने की है। अनुज नशे का आदी बताया जा रहा है। गांव के युवक पर हत्या का आरोप आरोप है कि अपनी जमीन नपवाने को लेकर अनुज का सहदीन से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि उसने धारदार हथियार से बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे सहदीन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी अनुज नशे का आदी है और पहले भी कई बार विवाद कर चुका है, लेकिन समय रहते कार्रवाई न होने से आज यह वारदात हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर