चकिया | ऑल इंडिया ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तत्वाधान में आयोजित चकिया चैंपियन ट्रॉफी का दूसरा सेमी फाइनल मैच रविवार को स्थानीय गांधी मैदान में सरवर इलेवन मुजफ्फरपुर बनाम ऑल राउंडर इलेवन छपरा के बीच खेला गया। वहीं मुख्य अतिथि नगर परिषद के सभापति पवन सर्राफ ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उसके उपरांत दोनों टीम के कप्तान ने टॉस किया, जिसमें छपरा की टीम ने टॉस जीता व पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बैटिंग करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 19 ओवर में 154 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जवाब में उतरी छपरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 154 रन ही बना पाई। जिससे मैच टाई हो गया। वहीं दोनों टीम को सुपर ओवर दिया गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी छपरा की टीम ने 23 रन बनाए जबकि मुजफ्फरपुर की टीम मात्र 3 रन ही बना पाई। जिससे छपरा की टीम मैच को 20 रन से जीत लिया। खेल के मैन ऑफ द मैच छपरा टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रेहान गोल्डन को घोषित किया गया। वहीं खेल अंपायर के रूप में शेराजुल होदा टुल्लू तथा सिकंदर सहनी व मणि यादव थे। जबकि स्कोरर के रूप में सरल श्रीवास्तव मुदस्सिर, दीपक सिंघम, कार्तिक राज थे। कमेंटेटर के रूप में प्रियांशु श्रीवास्तव, संजय कुमार, प्रकाश पासवान थे। खेल के बतौर अतिथि चकिया नगरपरिषद वार्ड सदस्य संदीप कुमार व मनीष कुमार गोलू के अलावा टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के सदस्य भानु प्रताप, विपुल पासवान, दाऊद आलम, राजेश कुमार रभू, इंद्रजीत सिंह निप्पी, विकास श्रीवास्तव, दीपक कुमार, नीरज कुमार, अमन कुमार, नवनीत, पिंटू कुमार, आमिर, सोनू थे। सिटी रिपोर्टर| मोतिहारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग का आगाज हो गया। एसोसिएशन ने खिलाड़ियों का ट्रायल लेकर लीग की शुरूआत की। गांधी मैदान ग्राउंड-3 पर पहले दिन रविवार को 155 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के उत्साह व उनकी लगातार बढ़ती संख्या की वजह से एसोसिएशन ने 11 दिसंबर तक खिलाड़ियों की ट्रायल प्रक्रिया जारी रखने का निर्णय लिया है। इस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चयन समिति में शामिल वरीय खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना, प्रीतेश रंजन, हरप्रीत सिंह सलूजा की देख-रेख में ट्रायल चलेगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम को बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग का कन्वेनर नियुक्त किया हैं। श्री गौतम की देख-रेख में बिहार के प्रत्येक जिलों में ग्रामीण क्रिकेट लीग का आयोजन होगा। नायब स्पोर्टस पटना व विशाल स्पोर्ट्स कोलकाता इस लीग की प्रायोजक है। जबकि, सरफराज हुसैन को लीग का चेयरमैन बनाया गया है। ट्रायल में पाया गया कि कुछ खिलाड़ियों के पास जूते भी नही थे, लेकिन उनमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी थी। इससे यह प्रतीत हो रहा कि ग्रामीण क्रिकेट लीग का आयोजन जिस उद्देश्य के किया जा रहा है वह पूरा होता दिख रहा है। ट्रायल के माध्यम से बनाई जाएंगी 16 टीमें मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को आगे बढ़ाने व उचित मंच मुहैया कराने के उद्देश्य से बीसीए ने ऐतिहासिक कदम उठाया हैं। प्रत्येक जिलों में ट्रायल के माध्यम से 16 टीम बनाई जाएगी, जो आपस मे नॉक-आउट राउंड मैच खेलेगी। आगे चलकर खिलाड़ियों के खेल व उनके प्रदर्शन के आधार पर क्रमशः जिला व जोन की टीम बनेगी। इस लीग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की जो भी प्रतिभा निकलकर आगे आएगी, उसे बीसीए क्रिकेट की मूल-भूत सुविधा उपलब्ध कराएगा व अपने देख-रेख में कोचिंग कराएगा। साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने की दिशा में हरसंभव मदद करेगा। मौके पर पूर्व एमएलसी सतीश कुमार, गुलाब खान, एजाज अंसारी, अभिषेक कुमार छोटू, इब्राहीम लोधी, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।
https://ift.tt/X4cgU5n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply