हसनपुरा| नगर पंचायत सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के 59 राजस्व ग्रामों में लघु सिंचाई गणना के तहत बोरिंग का सर्वेक्षण कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह सर्वेक्षण अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के निर्देश पर कराया जा रहा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में मौजूद सिंचाई संसाधनों की वास्तविक स्थिति का आकलन करना है। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अभय मिश्रा ने बताया कि इस सर्वेक्षण के तहत प्रखंड में कुल 1310 बोरिंग को चिन्हित किया गया है, जिनमें से अब तक 681 बोरिंग का सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया गया है। शेष बोरिंगों का सर्वे कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही इसे भी पूरा कर लिया जाएगा। सर्वेक्षण टीम द्वारा प्रत्येक राजस्व ग्राम में जाकर बोरिंग की स्थिति, उसकी उपयोगिता, सिंचाई क्षेत्रफल तथा किसानों द्वारा उसके उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है। उन्होंने बताया कि लघु सिंचाई गणना का मुख्य उद्देश्य यह है कि सरकार के पास सिंचाई साधनों का अद्यतन और सटीक आंकड़ा उपलब्ध हो सके।
https://ift.tt/fsn6d2z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply