भास्कर न्यूज | किशनगंज पुलिस ने छह संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीरें जारी की हैं। ये तस्वीरें शहर के विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों से ली गई हैं। पुलिस का दावा है कि इन व्यक्तियों की किसी गंभीर अपराध या किसी गंभीर मामले की जांच के लिए आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक की ओर से इन संदिग्धों की जारी की गई है। तस्वीरों में कुछ लोग अकेले और कुछ जोड़े में दिख रहे हैं। इनकी उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। ये तस्वीरें हाल के दिनों में शहर के बाजार, रेलवे स्टेशन परिसर, बस स्टैंड और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों से ली गई हैं। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि ये लोग आपराधिक घटना से जुड़े हो सकते हैं। उन्होंने अपील की है कि यदि इनमें से कोई आपके आसपस दिखें तो पुलिस को सूचना दें। पुलिस सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान गोपनीय रखेगी। सटीक जानकारी देने वालों को उचित इनाम भी दिया जाएगा। चर्चा है कि शहर में हाल के दिनों में चोरी और छिनतई की घटनाओं में वृद्धि हुई है। आशंका है कि ये संदिग्ध इन्हीं वारदातों से जुड़े हो सकते हैं या बांग्लादेशी घुसपैठिए भी हो सकते हैं। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल इनको लेकर किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की है।
https://ift.tt/cL8PDbz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply