भास्कर न्यूज | किशनगंज भारत नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं वाहिनी एसएसबी की बी कंपनी फतेहपुर की सीमा चौकी पेकटोला और टेढ़ागाछ थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना पर एक सँयुक्त कार्रवाई करते हुए 120 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है। पेकटोला एसएसबी को सूचना मिली थी कि नेपाल से एक साइकिल सवार व्यक्ति नेपाली शराब की खेप लिए भारतीय क्षेत्र में जाने वाला है। इसी सूचना पर पेकटोला बीओपी कमांडर एएसआई/जीडी तिलक डुंगल इसकी सूचना टेढ़ागाछ पुलिस को देते हुए एक सँयुक्त टीम बॉडर पर घात लगाए हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे नेपाल की तरफ से एक व्यक्ति संधिक्त हालत में साइकिल लिए खुली सीमा को पार करते हुए देखा गया। जैसे ही संधिक्त व्यक्ति को देख टीम आगे बढ़ा तो व्यक्ति साइकिल छोड़ नेपाल फरार हो गया। जिसके बाद मौके से जवानों ने साइकिल में लदे एक बोरे से कुल 120 बोतल नेपाली शराब को बरामद किया। जिसके बाद बरामद नेपाली शराब की विधिवत कार्रवाई करते हुए जब्ती की प्रक्रिया पूरी कर टेढ़ागाछ थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है।
https://ift.tt/qcp04TI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply