मोस्ट टैलेंटेड और बिजनेसमैन के लिए खुला अमेरिका का रास्ता, ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड'
अमेरिका ने ‘गोल्ड कार्ड’ वीजा प्रोग्राम लॉन्च किया. इसमें व्यक्तियों के लिए $1 मिलियन और व्यवसायों के लिए $2 मिलियन फीस है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह अरबों डॉलर जुटाएगा. प्रोग्राम केवल असाधारण प्रतिभाओं को लाएगा, जो नौकरियाँ बनाएंगे और अमेरिका का समर्थन करेंगे। प्रशासन ने इसे वैश्विक कौशल और इनोवेशन बढ़ाने वाला क दम बताया।
Source: आज तक
Leave a Reply