अम्बेडकरनगर में मां की हत्या के मामले में वांछित आरोपी राहुल पुत्र हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना कोतवाली टांडा और एसओजी, सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली टांडा में मु0अ0सं0 391/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) और क्षेत्राधिकारी टांडा के पर्यवेक्षण में टीम ने रविवार देर रात राहुल को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी दुकान अलग से चलाना चाहता था। उसकी मां दुकान की दैनिक बिक्री की रकम अपने पास रखती थीं, जिससे वह नाराज रहता था। राहुल ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ महीनों से वह घर से अलग दुकान चलाने की मांग कर रहा था, लेकिन उसकी मां इसके लिए तैयार नहीं थीं। दुकान के बंटवारे को लेकर परिवार में लगातार तनाव बना हुआ था। आरोपी के अनुसार 2 दिसंबर की रात उसकी मां दुकान से घर जा रही थीं। शारदा पब्लिक स्कूल के पास चकरोड़ पर उसने मां के पैर पर लात मारकर उन्हें गिरा दिया और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी राहुल की उम्र 19 वर्ष है और वह ग्राम हजलापुर, थाना कोतवाली टांडा का निवासी है। घटना के बाद से वह घर से फरार था। संयुक्त टीम ने उसे एक विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/1OSjfP8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply