गोरखपुर में पुलिस की घेराबंदी देखकर 7 लाख की सोने की ज्वेलरी छोड़कर चोर भाग निकला। तिलक समारोह से गहनों से भरा बैग चोरों ने उड़ाया था। चोरी की घटना का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में चोरी गए करीब 7 लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी रेलवे ट्रैक के पास झोले में बरामद कर लिया। हालांकि आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। 21 नवंबर को तिलक समारोह में अज्ञात चोर बैग लेकर फरार हो गया था। इस मामले में केस दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देशन और एसपी सिटी अभिनव त्यागी और सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शशिभूषण राय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। शादी-विवाह में चोरी करती है मध्य प्रदेश की गैंग
सीसीटीवी फुटेज और फोटो के आधार पर टीम को पता चला कि चोरी करने के आरोपी बाबी सासी तलैया सासी, थाना मुंगावली, जिला अशोकनगर (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है। वह शादी-विवाह में शामिल होकर गहने और नकदी उड़ाने वाले गिरोह से जुड़ा है। गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया कि छह दिसंबर को उपनिरीक्षक अनूप सिंह को सूचना मिली कि आरोपी धर्मशाला बाजार के पास रेलवे लाइन किनारे मौजूद है। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी झोला फेंककर ट्रैक की ओर दौड़ पड़ा। उसी समय दोनों ओर से ट्रेन आ रही थी। जिसका फायदा उठाकर वह भाग निकला। फेंके गए झोले से पुलिस को गले का हार, कंगन, झुमके, अंगूठी, सफेद धातु की प्लेट, नारियल, पान पत्ता सेट, सिक्के, सुपारी सेट, हाथ पलासी और 300 ग्राम की कर्धनी पेटी सहित कुल लगभग 7 लाख की ज्वेलरी मिली। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मध्य प्रदेश पुलिस से भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संपर्क करेगी।
https://ift.tt/I2jPv75
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply