यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा आगरा के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह रविवार को आगरा आ रहे हैं। वे सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे। इसके पहले वे भाजपा के ब्रजक्षेत्र कार्यालय पर वार्ता करेंगे।
जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह 26 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय, जयपुर हाउस में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के संबंध में वार्ता करेंगे। इसके बाद वे स्मृति भवन, जयपुर हाउस में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित जिला कार्यशाला कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। स्थानीय स्तर पर भाजपा द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
बता दें कि इस साल सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को प्रत्येक विधानसभा स्तर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत जिले के हर बूथ पर सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि 31 अक्तूबर से 26 नवंबर के बीच सरदार @150 यूनिटी मार्च आयोजित किया जाएगा। इसका हिस्सा प्रदेश के हर जनपद के खिलाड़ी, कलाकार समेत पांच-पांच युवा बनेंगे। ये सभी युवा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म भूमि से लेकर केवड़िया गुजरात तक की 150 किलोमीटर की यात्रा से जुड़ेंगे। इन सभी को चार प्रमुख केंद्र होते हुए सरदार साहब की पावन जन्मभूमि तक बस द्वारा पहुंचाया जाएगा। इसके बाद यहां से सभी 150 किलोमीटर की पद यात्रा में शामिल होंगे।
https://ift.tt/C1K0JkW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply