ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में संपत्ति विवाद को लेकर बुजुर्ग मां पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने बेटे और बहू को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पीड़ित महिला ने करीब एक महीने पहले उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। कस्बे के प्रेमपुरी मोहल्ला निवासी बुजुर्ग महिला रेखा ने 12 नवंबर को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि संपत्ति के विवाद को लेकर उनके बेटे आकाश और बहू रीता ने बहू के पिता रोहताश और भाई धीरज के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की थी।शिकायत के अनुसार, बहू रीता ने ईंट से हमला कर पीड़ित रेखा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस हमले के बाद रेखा को कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहकर इलाज कराना पड़ा था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपी बेटा आकाश और बहू रीता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
https://ift.tt/uhWgamw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply