लखनऊ में विभूति खंड CNG पंप के पास सीएम ग्रिड योजना के तहत हो रही खुदाई के दौरान रविवार को हादसा हो गया। गोमतीनगर बस डिपो की दीवार ढहने से तीन मजदूर चोटिल हो गए। इसमें से एक की हालत खराब है। मजदूरों को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया है। मौके पर डॉक्टरों की देखरेख में उपचार चल रहा है। काम कर रहे मजदूरों का कहना है कि दीवार पहले से झुकी थी। बताया गया कि गोमतीनगर बस डिपो ओमेक्स की तरफ से पीपीपी मॉडल में डेवलप किया जा रहा है। 2 तस्वीरें देखिए… 3 मजदूर चोटिल, एक की हालत गंभीर दीवार गिरने से तीन मजदूर चोटिल हुए हैं। इसमें सीतापुर के रहने वाले दीपू चोटिल हुए हैं। उनके पैर में चोट लगी है। मलिहाबाद के रहने वाले राम आसरे के पैर में चोट लगी है। वहीं, सीतापुर के रहने वाले फकीरे का हाथ टूटा है और कंधे में चोट लगी है। इन्हें लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर महेश वर्मा का कहना है कि मामले में रिपोर्ट लेकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, संबंधित संस्था के ठेकेदार का कहना है कि मलबा हटाने के दौरान जर्जर दीवार गिरने से हादसा हो गया। नींव तक गड्ढा होने से गिरी दीवार संस्था की तरफ से दीवार की नींव तक गड्ढा खोद दिया गया। इससे पहले से जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जरूरी सावधानी नहीं बरतने के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं, गोमतीनगर बस डिपो के अंदर भी डेवलेपमेंट का काम चल रहा है। हालांकि, ओमेक्स की तरफ से इसमें टिन शेड चार दीवारी के पहले लगाया गया था। वहीं, दीवार पहले से ही जर्जर हालात में हैं। पुलिस ने कहा- मजदूरों को अस्पताल में कराया विभूति खंड इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि सीएम ग्रिड योजना के तहत खुदाई का काम चल रहा था। रोडवेज कार्यशाला की दीवार गिर गई। तीन मजदूर घायल हैं, जिनका इलाज लोहिया संस्थान में चल रहा है। पुलिस की तरफ से जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/Wte59rk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply