अम्बेडकरनगर के अकबरपुर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम खजावां में यंग्स क्लब द्वारा आयोजित बाबू हरिनारायण सिंह स्मारक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण माहौल में आगाज हुआ। एमएलसी हरिओम पांडेय और कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया। रविवार को प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में गोरखपुर रेलवे टीम ने सुल्तानपुर को 25-21 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 7, 8 और 9 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इसमें देशभर की दर्जनों नामी टीमें हिस्सा ले रही हैं। यंग्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष सिंह ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर पूर्व रेलवे (एन.ई.आर.), डी.एल.डब्ल्यू., मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश पुलिस, मुरादाबाद, साँई रायबरेली, लखनऊ और सुलतानपुर सहित कई राज्यों और प्रदेशों की प्रमुख टीमें इसमें शामिल हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि विजेता टीम को 1 लाख रुपये नकद, ट्रॉफी और ट्रैक सूट प्रदान किया जाएगा। वहीं, उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए नकद, ट्रॉफी और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता को भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है। इसमें डॉ. आशुतोष सिंह अध्यक्ष, महेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष, श्रीपाल सिंह सचिव, राहुल निफा कोषाध्यक्ष, अशोक सिंह संयोजक, प्रभा शंकर वर्मा सह संयोजक और गिरिजा शंकर सिंह सदस्य के रूप में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। ग्राम खजावां में आयोजित यह प्रतियोगिता क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ ग्रामीण खेल संस्कृति को भी नई ऊर्जा दे रही है।
https://ift.tt/N3dHPqW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply