DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फर्जी दस्तावेज बनाने वाले की पहचान के लिए पुलिस अलर्ट:विशेष अभियान के तहत रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान के लिए पुलिस की कार्रवाई

गोंडा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक के निर्देश पर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों और संदिग्ध घुमंतू व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को संबंधित उपजिलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसका उद्देश्य फर्जी राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड बनाने वाले गिरोहों पर नकेल कसना है। इसी क्रम में, 7 दिसंबर 2025 को उपजिलाधिकारी इकौना पीयूष जायसवाल और क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के नेतृत्व में थाना इकौना पुलिस ने क्षेत्र के जन सेवा केंद्रों की जांच की। क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा ने अपनी टीम के साथ थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र के कस्बा भिनगा में सीएससी केंद्रों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। क्षेत्राधिकारी लाइन आलोक कुमार सिंह ने थाना सिरसिया क्षेत्र के ग्राम हेमपुर में चेकिंग अभियान चलाया। इसी तरह, उपजिलाधिकारी जमुनहा एस.के. राय और थानाध्यक्ष मल्हीपुर ने आधार संशोधन केंद्रों और सीएससी सेंटरों का निरीक्षण किया। जनपद के सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर संचालित जन सेवा केंद्रों और संदिग्ध/घुमंतू जाति के व्यक्तियों की जांच की। जनपदीय पुलिस द्वारा यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध रूप से संचालित जन सेवा केंद्रों या अवैध रूप से रह रहे व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करने या किसी संदिग्ध बाहरी व्यक्ति के अवैध रूप से निवास करने की सूचना मिले, तो तुरंत निकटतम थाने या UP112 पर सूचित करें।


https://ift.tt/SRQgILK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *