DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आप्शन तीन में SIR फार्म जमा करने से सपा नाराज:निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन, कई जिलों में गड़बड़ी का लगाया है आरोप

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है कि 2003 की वोटर लिस्ट में नाम होने के बाद भी कई जिलों में अब भी आप्शन तीन में फार्म जमा कराए जा रहे हैं। आरोप है कि कई जिलों में 2003 की मतदाता सूची से बड़ी संख्या में लोगों को नाम हटा दिए गए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बताया कि जिला अमेठी की गौरीगंज विधान सभा, गोण्डा की करनैलगंज विधानसभा, प्रयागराज की कोरांव विधान सभा व शामली में बीएलओ ने अधिकांश मतदाताओं के गणना प्रपत्र को “थर्ड आँप्शन” में सबमिट कर दिया है, जबकि मतदाताओं ने 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम या अपने माता-पिता, या किसी रिलेटिव का नाम दर्ज होने का पूरा विवरण सही ढंग से भर कर बीएलओ के पास जमा कर दिया है। मिर्जापुर व बागपत में 2003 मतदाता सूची से मतदाताओं के लापता होने की शिकायत भी आयोग से की गई है। पाल ने बताया कि अमेठी, गौरीगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 389 मतदेय स्थलों में से 110 मतदेय स्थलों के 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के गणना प्रपत्र को बीएलओ ने “थर्ड आँप्शन” में सबमिट कर दिया है। जबकि अधिकांश मतदाताओं ने गणना प्रपत्र में 2003 की मतदाता सूची में दर्ज अपना नाम या अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी जैसे रिलेटिव का नाम पूरे विवरण के साथ सही ढंग से भर कर गणना प्रपत्र बीएलओ के पास जमा कर दिया है। इसी तरह गौरीगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के ही मतदेय स्थल संख्या 322 में मतदाताओं के गणना प्रपत्र को बीएलओ ऐप में क्यू आर स्कैन करने पर जिस मतदाता का गणना प्रपत्र होता है उसकी जगह पर किसी और मतदाता का विवरण दिखाई देता है। गोण्डा, करनैलगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 5, 95, 97, 99, 101, 102, 106, 113, 123, 126, 127, 164, 172, 173, 190, 195, 196, 197, 201, 202, 204, 208, 210, 211, 223, 246, 285, 289, 290, 359, 361, 364, 365, 370, 371, 373 में 50 प्रतिशत से लेकर 79 प्रतिशत तक मतदाताओं के गणना प्रपत्र को बीएलओ ने “थर्ड आँप्शन” में सबमिट कर दिया है, जबकि अधिकांश मतदाताओं द्वारा 2003 की मतदाता सूची में दर्ज अपना नाम या अपने माता-पिता आदि रिलेटिव का नाम दर्ज होने का विवरण सही ढंग से भरकर बीएलओ के पास जमा कर दिया है, ऐसे मतदाताओं को अनावश्यक रूप से नोटिस दे कर उनसे दस्तावेज देने के लिए कहा जायेगा। शामली के थाना भवन विधानसभा में मतदेय स्थल संख्या 142 से 151 तक में गणना प्रपत्र का वितरण कार्य अधूरा है। सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र नहीं दिया गया है, तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी उपरोक्त मतदेय स्थलों पर बन्द कर दी गई हैं। जिससे मतदाताओं को कठिनाई का सामना करना पड रहा है। मिर्जापुर, शहर विधानसभा मतदेय स्थल संख्या 404, 405, 406, 407 के बीएलओ ने दूसरी विधान सभा में करीब 5 किलो मीटर दूर बैठकर गणना प्रपत्र सबमिट किया जा रहा है, तथा समाजवादी पार्टी के बीएलए को वहाँ बुलाकर उनसे हस्ताक्षर करवाया जा रहा है। बीएलओ अपनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से बाहर दूसरी विधान सभा में बैठकर एसआईआर प्रक्रिया सम्पन्न करा रहे है। बागपत मेँ बागपत विधानसभा में मतदेय स्थल संख्या 398, 399, 400, 440, 441, 67, 77, 78, 79, 80, 81, 82, 83, 84, 85, 86, 87, 90, 91, 92, 93 में 1288 मतदाताओं का नाम 2003 की मतदाता सूची से लापता हो गये है, ऐसे सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में कठिनाई का सामना करना पड रहा है। वहीं प्रयागराज, शहर पश्चिमी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 156 में 2003 की मतदाता सूची जो पहले अपलोड थी, बाद में दूसरी सूची अपलोड कर दी गई है। जिसमें काफी मतदाताओं के नाम लापता हो गये है जिससे बडी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी के.के. श्रीवास्तव और राधेश्याम सिंह ने यह ज्ञापन सौपते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।


https://ift.tt/xqJfQSr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *