अयोध्या के महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में घर पर अकेली युवती से मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने दो चचेरे भाइयों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती का आरोप है कि शुक्रवार को परिजन घर पर नहीं थे, तभी गांव के ही दो सगे भाई उसके घर में घुस आए और उससे छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने लाठी-डंडों से हमला किया। चीख-पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, आरोपी वहां से भाग निकले। मारपीट में घायल युवती बेहोशी की हालत में मिली। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है। महाराजगंज के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती की मां की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिन युवकों पर मुकदमा दर्ज हुआ है, वे युवती के चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। हालांकि, गांव में इस घटना को लेकर अलग ही चर्चा है। कई ग्रामीणों का कहना है कि विवाद छेड़छाड़ का नहीं, बल्कि तालाब की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर हुआ था। उनके मुताबिक, मारपीट तो हुई, लेकिन छेड़छाड़ का आरोप बाद में तहरीर में जोड़ा गया है। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि तालाब विवाद को लेकर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था, लेकिन कोई भी पक्ष नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
https://ift.tt/ZqVOdi6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply