झांसी से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, छह तीर्थ ले जाएगी:9 रात और 10 दिन की होगी यात्रा, कानपुर, लखनऊ से भी बैठ सकेंगे श्रद्धालु
झांसी से भगवान राम से लेकर भगवान विष्णु के दर्शन करने के अभिलाषी श्रद्धालुओं के लिए फिर से भारत गौरव ट्रेन चलने जा रही है। 9 रात और 10 दिन के टूर में IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म) छह धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी। तस्वीरों में देखें आस्था और अद्भुत कला के मंदिर इसके लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि, इस बार स्लीपर क्लास में यात्रा करने वालों को पिछले टूर के मुकाबले थोड़ा ज़्यादा किराया चुकाना होगा। 5 नवंबर को भारत गौरव ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से चलेगी, जो मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर, लखनऊ और अयोध्या कैंट से श्रद्धालुओं को लेते हुए आगे की यात्रा के लिए रवाना हो जाएगी। इस ट्रेन में कुल 760 सीट होंगी। इनमें सबसे ज़्यादा (640) सीट स्लीपर क्लास के कोच में रहेंगी। वहीं, थर्ड एसी में 70 और सेकेंड एसी में 50 सीट होंगी। IRCTC ने पैकेज में मामूली बदलाव कर किराये में भी बदलाव किया है। हालांकि, यात्रा के दिन पिछले टूर की तरह ही हैं। वहीं, छह तीर्थ स्थल इस टूर में शामिल हैं। जिनमें गया का महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर, पुरी का श्री जगन्नाथ मंदिर और सूर्य मंदिर (कोणार्क), कोलकाता का गंगासागर और कालीघाट काली मंदिर, जसीडीह का बैद्यनाथधाम, वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या का श्री राम जन्मभूमि मंदिर शामिल रहेगा। ये रहेगा किराया और उसमें शामिल सुविधा स्लीपर क्लास में यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं को प्रति यात्री 20,320 रुपए का भुगतान करना होगा। थर्ड एसी कोच में यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 30,785 रुपए देने होंगे। सेकेंड एसी के कोच में सफर करने वाले एक यात्री को 38,240 रुपए का भुगतान करना होगा। इस किराये में ही चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन शामिल रहेगा। इसके अलावा ट्रेन से उतरकर धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए ले जाने वाले वाहन का खर्च भी श्रद्धालुओं को नहीं देना है। सहायता के लिए IRCTC ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टिकट बुकिंग की सुविधा सिर्फ IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से की जा रही है। साथ ही श्रद्धालुओं की किसी भी तरह की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। श्रद्धालु IRCTC के अधिकृत प्रतिनिधि हनुमान सिंह भाटी 7827970027, अश्वनी गौड़ 8595924209, इज़हार आलम 8287930712 या राहुल 8287930686 से कॉल जानकारी या मदद ले सकते हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply