बलरामपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग-330 पर 2 दिसंबर की रात नेपाली यात्रियों से भरी बस और कंटेनर की भिड़ंत के बाद फुलवरिया बाईपास चौराहे पर सुधार कार्यों में तेजी ला दी गई है। हादसे में तीन लोगों की मौत और 24 यात्री घायल हुए थे। घटना के दो दिन बाद राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर तत्काल सुधार व्यवस्था पर जोर दिया था। रविवार से चौराहे पर छोटे राउंडअबाउट का निर्माण तेज गति से कराया जा रहा है। साथ ही बिजली विभाग द्वारा चौराहे के चारों ओर लगे बिजली पोल, खंभों और ट्रांसफार्मर को हटाने का काम जारी है। चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण में बाधा बन रहे पेड़ों की कटाई भी शुरू कर दी गई है, ताकि भारी वाहनों के लिए मोड़ लेने में सुविधा हो सके। अधिकारियों का कहना है कि फुलवरिया चौराहा अत्यंत खतरनाक श्रेणी में आता है और तत्काल सुधार अनिवार्य है। एनएच-330 अयोध्या के अधिशासी अभियंता एस.के. मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए फिलहाल छोटा राउंडअबाउट बनाया जा रहा है, जिससे वाहनों की रफ्तार नियंत्रित होगी और ट्रैफिक संचालन में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ीकरण, सुरक्षित चौराहा निर्माण और मानक प्रक्रियाओं से जुड़े विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजे जा रहे हैं। विभागीय टीम लगातार कार्यों की निगरानी कर रही है। लक्ष्य है कि जल्द से जल्द चौराहे को सुरक्षित स्वरूप प्रदान किया जा सके।
https://ift.tt/iIxJtTX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply