इटावा में सोशल मीडिया के जरिए बनी दोस्ती एक बड़े अपराध का कारण बन गई। कोतवाली क्षेत्र के करमगंज में हुए लगभग 40 लाख के आभूषण चोरी के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। परिवार का भरोसा जीतने वाला ही युवक इस चोरी का मास्टरमाइंड निकला। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके घर में घुसपैठ बनाई, और अपनी शादी से ठीक दो दिन पहले वारदात को अंजाम दे दिया। जिससे इस घटना का किसी को शक न हो। घटना 3 नवंबर की है, जब करमगंज स्थित एक घर से लाखों के सोने, चांदी के आभूषण चोरी होने से शहर में हड़कंप मच गया था। मामला गंभीर था, इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने एसओजी, सर्विलांस टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर खुलासे के निर्देश दिए। एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि जांच आगे बढ़ी और ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर में लगे करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली गई। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र के जरिए पुलिस ने संदिग्ध की गतिविधियों को ट्रैक किया। पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि धूमनपुरा पुलिया के पास काली माता मंदिर के समीप एक युवक बैग लिए संदिग्ध स्थिति में खड़ा है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी में बैग से भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने मिलने पर युवक से सख्ती से पूछताछ की गई, और फिर सारा सच सामने आया। आरोपी ने खुद बताया पूरा राज पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर पीड़ित परिवार के बच्चों से दोस्ती हुई थी। यही दोस्ती धीरे-धीरे घर में आने-जाने, बैठने और मिलने तक पहुंच गई। डेढ़ वर्ष तक परिवार का विश्वास जीतकर आरोपी ने घर की पूरी स्थिति, कीमती सामान और आभूषणों की लोकेशन की जानकारी जुटा ली। 3 दिसंबर को जब घर पूरी तरह खाली मिला, तो उसने आराम से चाबी का इस्तेमाल कर अलमारी और लॉकर से गहनों से भरी अटैची निकाल ली। बाद में अटैची को तोड़कर फेंक दिया और गहने अपने पास सुरक्षित रख लिए।
ताकि किसी को शक न हो, आरोपी ने चोरी की वारदात अपनी ही शादी से ठीक दो दिन पहले, यानी 3 दिसंबर को अंजाम दी। उसकी शादी 5 दिसंबर को थी। शादी के बाद आरोपी आभूषण बेचने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गिरफ्तार युवक की पहचान सत्यम पुत्र जितेन्द्र, निवासी टड़ैया इटैली, थाना अछल्दा, जनपद औरैया उम्र लगभग 26 वर्ष के रूप में हुई है। चोरी किए गए पूरे 40 लाख रुपये मूल्य के आभूषण ज़ब्त कर लिए गए हैं। पुलिस की कार्रवाई व पुरस्कार घोषणा इस सफल खुलासे पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर सुनियोजित तरीके से परिवार का विश्वास जीता और उसी भरोसे का दुरुपयोग कर चोरी की। पुलिस टीम के साहसिक और तकनीकी दक्षता पर संतोष जताते हुए उन्होंने पूरी टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कृत करने की घोषणा की।
https://ift.tt/LxvSHIk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply