शेखपुरा में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की व्यवस्था का DM सह जिला निर्वाची पदाधिकारी आरिफ अहसन और SP बलिराम कुमार चौधरी ने रामाधीन कॉलेज में इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। रामाधीन कॉलेज, शेखपुरा के मल्टीपर्पस हॉल को मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए सुविधा केंद्र (फैसिलिटेशन सेंटर) बनाया गया है। यहां जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों, शेखपुरा और बरबीघा के कर्मियों द्वारा मतदान किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया 24 अक्टूबर को शुरू हुई थी और यह 30 अक्टूबर तक चलेगी। कर्मी सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। 24 और 25 अक्टूबर को मतदान हो चुका है, जबकि 29 और 30 अक्टूबर को भी मतदान किया जा सकेगा। अन्य जिलों के कर्मियों के लिए 28 और 29 अक्टूबर को मतदान की व्यवस्था की गई है। मौके पर मौजूद रहे अधिकारी प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए प्रभारी पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी के साथ-साथ प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त, कर्मियों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। निरीक्षण के दौरान DM और SP के साथ DDC संजय कुमार, ADM लखींद्र पासवान, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी रोहित कर्दम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
https://ift.tt/YKNeuTX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply