मुरादाबाद के आर.आर.के. विद्यालय में दो दिवसीय इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के 38 स्कूलों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का आयोजन बालक वर्ग के लिए “साहू रामप्रकाश राजरानी कोठीवाल मैमोरियल” और बालिका वर्ग के लिए “मधुलिका कोठीवाल मैमोरियल” के तहत किया गया था। इसमें बालक वर्ग की 21 और बालिका वर्ग की 17 टीमों ने प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) मुरादाबाद मुनिराज मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों के माध्यम से अनुशासन और टीम भावना के विकास को महत्वपूर्ण बताया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में आर.एस.डी. अकादमी विजेता रही, जबकि एस.एस. चिल्ड्रेन अकादमी उपविजेता बनी। ग्रीन मिडोज स्कूल और सेंट पॉल कॉलेज ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सेंट मैरी स्कूल, बुद्धि विहार ने खिताब जीता। शिरडी साई पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा, वहीं आर.एस.डी. अकादमी और एस.एस. चिल्ड्रेन अकादमी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। बेस्ट प्लेयर ट्रॉफी बालक वर्ग में आर.एस.डी. अकादमी के कृष्णकांत को और बालिका वर्ग में सेंट मैरी, बुद्धि विहार की जाहन्वी को प्रदान की गई। विद्यालय के प्रबंधक सलिल कोठीवाल ने विजेता टीमों को 5100-5100 रुपए और उपविजेता टीमों को 3100-3100 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आर.आर.के. स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना छाबड़ा ने सभी विजेता और प्रतिभागी टीमों को बधाई दी। उन्होंने ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान करते हुए कहा कि लगन, अनुशासन और कड़ी मेहनत ही खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाती है। उन्होंने सभी अतिथियों और सहयोगी विद्यालयों का भी धन्यवाद किया। इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन देवेंद्र राणा, नागेंद्र सिंह और स्वाति कुमकुम ने किया। कार्यक्रम का संचालन रोहित भटनागर, रोहित गुप्ता और दाक्षी कौशिक ने किया। फिरोज खान मुख्य रेफरी रहे, जबकि मोहित चौधरी, सलीम खान, हिमांशु चौधरी, फरदीन खान, तैयब खान, अंकिता और सक्षम अन्य रेफरी के रूप में शामिल थे।
https://ift.tt/qxC1L7F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply