सीतापुर के थाना रामकोट क्षेत्र स्थित जवाहरपुर चीनी मिल परिसर के बाहर गन्ना लेकर पहुंचे एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दो ट्रैक्टरों के बीच बंधी रस्सी खोली जा रही थी, इसी दौरान किसान दोनों ट्रैक्टरों के बीच दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मिल परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई। मृतक युवक की पहचान हेमराज निवासी मीरनगर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हेमराज गांव के ही रहने वाले मुकेश के साथ गन्ना लेकर जवाहरपुर चीनी मिल आया था। मुकेश अपनी ट्रॉली पर गन्ना लेकर मिल परिसर में पहुंचा था, जहां गन्ना उतरवाने के दौरान दो ट्रैक्टरों के बीच रस्सी बांधी गई थी। इसी रस्से को खोलने के दौरान अचानक असंतुलन बिगड़ गया और हेमराज दो ट्रैक्टरों के बीच फंस गया। हादसा इतना गंभीर था कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हेमराज ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मिल प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर थाना रामकोट पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने ट्रैक्टर चालक मुकेश पर गंभीर आरोप लगाया है। अचानक हुए इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/TQUEhag
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply