लखनऊ में कोडीन सिरप की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के पकड़े जाने के बाद आगरा में भी दवाओं के कारोबार में बड़ी कार्रवाई हुई। सात जिलों के औषधि विभाग के अधिकारियों ने दो दिन तक 26 मेडिकल फर्मों और गोदामों पर छापेमारी की। कई जगह संदिग्ध दवाएं मिलीं, जबकि कमला नगर की एक फर्म पर नकली एंटी एलर्जिक इंजेक्शन मिलने से हड़कंप मच गया। कमला नगर की एलोसेफ फार्माकेयर से मिले नकली इंजेक्शन राजस्थान में नकली मिले एंटी एलर्जिक केनाकॉर्ट-40 इंजेक्शन का सुराग आगरा में मिला।कमला नगर स्थित एलोसेफ फार्माकेयर से इसी इंजेक्शन की बिक्री के बिल मिले। 108 इंजेक्शनों का बिल दिखाया गया, लेकिन मौके पर सिर्फ 4 ही मिले। संचालक ने बताया कि इंजेक्शन जयश्री राम फार्मा (फव्वारा) से खरीदे गए थे। अब उसकी भी जांच की जा रही है। एलोसेफ, एग्रोसेफ फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी है। इसी इलाके की ओक्विक लाइफ साइंसेज में भी एक संदिग्ध दवा मिली, हालांकि यहां नारकोटिक कैटिगरी की दवाएं नहीं मिलीं। कोल्ड चेन दवाएं खुले में मिलीं, सीज होंगे स्टॉक छापे के दौरान माधव कृपा एजेंसी (फव्वारा) में ऐसी दवाएं मिलीं जिन्हें तय तापमान में रखना जरूरी होता है— अभयटॉक्स-0.5 एमएल इंजेक्शन सिंटोसिनॉन इंजेक्शन ये दवाएं खुले में पड़ी थीं, जिससे उनके खराब होने और दुष्प्रभाव का खतरा बढ़ जाता है। टीम इन्हें सीज करने की तैयारी में है। चिंटू आहूजा गैंग के लिंक तलाशे गए, पर अवैध बिक्री का ठोस सबूत नहीं कोडीन कफ सिरप तस्करी में आरोपी देवेंद्र उर्फ चिंटू आहूजा और उसकी फर्म से जुड़े कई मेडिकल स्टोर के बिल खंगाले गए। इनमें शामिल थे—जीएस मेडिको, नीलकंठ मेडिकल एजेंसी, मानविक मेडिकल एजेंसी, कोमल मेडिकल एजेंसी, जयश्री राम फार्मा, एचएमजी ड्रग हाउस, रश्मि मेडिको समेत कई फर्में। जांच में सिर्फ राजधानी ड्रग हाउस और जीएस मेडिको में थोड़ी मात्रा में कफ सिरप मिला, लेकिन अवैध बिक्री का कोई सबूत नहीं मिला। बाकी फर्मों ने पिछले दो साल से कोडीनयुक्त सिरप का कारोबार नहीं किया। एग्रोसेफ फार्मास्यूटिकल्स की 8 फर्मों की जांच, नारकोटिक्स का लगभग नहीं मिला कारोबार एग्रोसेफ ग्रुप की आठ फर्मों—एलोसेफ फार्माकेयर, मेडिजोन ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर, एग्रोसेफ फार्मास्युटिकल्स, अमित मेडिकल एजेंसी, बीएम प्रेम मेडिकेयर एंड फार्मास्युटिकल्स, मेडिजोन फार्मास्युटिकल्स, अमित मेडिसिन कॉर्नर और कार्तिक मेडिकल स्टोर—की जांच हुई। इनके चार गोदाम भी चेक किए गए। एफएसडीए आयुक्त रोशन जैकब के निर्देश पर कार्रवाई हुई।जांच टीम में शामिल रहे—वैभव बब्बर, आशुतोष मिश्रा, अनिरुद्ध कुमार, दीपक कुमार, देशबंधु विमल, प्रेम पाठक और कपिल शर्मा।टीम का नेतृत्व सहायक आयुक्त औषधि अखिलेश कुमार जैन ने किया।
https://ift.tt/25ONIXK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply