गोरखपुर में पादरी बाजार विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने का काम तेज़ गति से शुरू हो गया है। यहां 5 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के करीब 15 हजार उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और बार-बार होने वाले फाल्ट की दिक्कतों से राहत मिलने की उम्मीद है। अभी उपकेंद्र पर 10-10 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर चालू हैं। गर्मी के मौसम में बढ़ते भार के कारण इन पर ओवरलोड की स्थिति बन जाती है, जिससे वोल्टेज गिरता है और सप्लाई बाधित होती है। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए ही क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव लाया गया था। योजना को 2025-26 में मिली थी मंजूरी बिजनेस प्लान 2025-26 में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद शनिवार से कार्य शुरू कर दिया गया। विद्युत माध्यमिक कार्य खंड के अधिशासी अभियंता सुजीत गुप्ता ने बताया कि नए ट्रांसफार्मर की फाउंडेशन का निर्माण पूरा हो चुका है। शनिवार से केबलिंग कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उपभोक्ताओं तक सप्लाई पहुंचने में लगेगा समय अधिकारियों के अनुसार नया ट्रांसफार्मर एक सप्ताह में स्थापित कर दिया जाएगा। हालांकि उपभोक्ताओं को नए ट्रांसफार्मर से बिजली मिलने में लगभग एक माह लग सकता है, क्योंकि फीडर स्थापित करने के लिए उपकेंद्र भवन का विस्तार कार्य भी साथ में चल रहा है। उपकेंद्र भवन का विस्तारीकरण भी लगभग एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद नया फीडर स्थापित किया जाएगा और ट्रांसफार्मर को उपभोक्ता लाइन से जोड़ा जाएगा। विभाग का दावा है कि काम पूरा होने के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर और मजबूत होगी।
https://ift.tt/iHW9r0N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply