अलीगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार को एएमयू के वेलेंगडर पवेलियन ग्राउंड में उनका हेलिकॉप्टर लैंड हुआ। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे। यहां एसआईआर और स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे करोड़ों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक चल रही है। अलीगढ़ के सातों विधायकों ने स्मार्ट सिटी में विकास कार्यों के नाम पर बंदरबाट की शिकायत की थी। समीक्षा बैठक के बाद पहुंचेंगे सगाई समारोह में सीएम योगी समीक्षा बैठक के बाद बरौली विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह के पुत्र हिमांशु सिंह की सगाई समारोह में उपस्थित होंगे। दूसरी बार उतरा उड़न खटोला सीएम योगी का हेलिकॉप्टर दूसरी बार एएमयू के पवेलियन में उतरा है। इससे पहले वह कोरोना काल में यहां आए थे। एएमयू में कभी भाजपा की झंडा लगी गाड़ियों तक को आने से रोक दिया था। ऐसे में दूसरी बाद योगी का हेलिकॉप्टर उतरना चर्चा का विषय बना हुआ है।
https://ift.tt/NPqeYhm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply