मथुरा में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत नगर आयुक्त जग प्रवेश ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की प्रगति, प्राप्त आवेदनों की स्थिति और व्यवस्थाओं का मौके पर मूल्यांकन करना था। नगर आयुक्त ने सबसे पहले पी.एम.वी. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र का दौरा किया। उन्होंने बीएलओ से नए मतदाता पंजीकरण, नाम संशोधन और स्थानांतरण (शिफ्टेड) से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी ली। इस दौरान वार्ड संख्या 45 के पार्षद प्रतिनिधि मुनेश दीक्षित, अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह, संबंधित बीएलओ, सुपरवाइजर और नगर निगम की टीम मौजूद रही। इसके बाद नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 36 के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ से स्वीकार किए गए, निरस्त किए गए और स्थानांतरित किए गए आवेदनों की संख्या पूछी। साथ ही, मतदाता सूची से जुड़े कार्यों की समीक्षा भी की। इस निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या 36 के पार्षद राकेश भाटिया और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। तत्पश्चात, नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 55 स्थित जैन चौरासी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आवेदन पत्रों की संख्या, अब तक की प्रगति और लंबित मामलों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद विवेक पाराशर, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी और नगर निगम का स्टाफ मौजूद था। निरीक्षण के दौरान, नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर शेष मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज समय पर प्राप्त किए जाएं और फॉर्म भरवाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा में पारदर्शी तरीके से किया जाए, ताकि मतदाताओं को कोई असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मतदान केंद्रों पर साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, सूचना बोर्ड और सहायता डेस्क जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया और बीएलओ को मतदाता जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।
https://ift.tt/jpMC6Xh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply