उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाइवे पर रविवार सुबह एक सड़क हादसे में पूर्व डाक कर्मचारी राजेंद्र यादव (61) की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना जी स्कूल के पास लखनऊ-कानपुर हाइवे पर हुई। मृतक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के उम्मीद खेड़ा निवासी स्वर्गीय दरबारी लाल के पुत्र राजेंद्र यादव के रूप में हुई है। राजेंद्र यादव किसी निजी काम से घर से निकले थे और अपनी बाइक से हाइवे पर जा रहे थे, तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, राजेंद्र यादव इलाहाबाद में डाक विभाग में डाक बाबू के पद पर कार्यरत थे। वे लगभग एक वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद वे अपने परिवार के साथ गांव में रह रहे थे और खेती-किसानी के साथ-साथ पारिवारिक कार्यों में सक्रिय थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार में मातम छा गया। राजेंद्र यादव अपने पीछे एक बेटा और तीन बेटियां छोड़ गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। बेटे ने बताया कि पिता सुबह किसी काम से निकले थे और थोड़ी देर बाद ही हादसे की खबर मिली। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका उद्देश्य हादसे में शामिल वाहन और उसके चालक की पहचान करना है। थाना कोतवाली पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और वाहन की तलाश जारी है।
https://ift.tt/LaVAfc9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply