नोएडा के एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। सेक्टर-93 स्थित ग्राम गेझा के एक बारात घर में शनिवार रात सगाई समारोह के दौरान एक व्यक्ति ने पिस्टल लोड करते समय गोली चला दी। इस घटना में सामने बैठे लोग बाल-बाल बच गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। गोली चलने से आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति खुलेआम गोली चलाता दिख रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। थाना फेस-2 पुलिस ने इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके। पहचान होने के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हर्ष फायरिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही जारचा थाना क्षेत्र के एक गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान एक मासूम बच्चे की मौत हो गई थी ,वहीं बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र में भी हर्ष फायरिंग के दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हुई थी ।पुकिस के द्वारा कारवाई होने के बावजूद भी शादी विवाह में हर्ष फायरिंग करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं।
https://ift.tt/yscjqQe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply