मुज़फ्फरनगर के शुकतीर्थ स्थित हनुमान धाम में रविवार को धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। इसमें राजपुरोहित सहित 17 महामंडलेश्वर और प्रसिद्ध साधु-संत भाग लेंगे। आयोजक हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को आश्रम में तैयारियों का जायजा लिया। हिन्दू संघर्ष समिति के संरक्षक अमित गुप्ता ने बताया कि धर्म संसद में मुख्य रूप से 9 प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जिन्हें प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। इन प्रस्तावों में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने और गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग प्रमुख है। अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों में सनातन बोर्ड का गठन, सामाजिक एकता एवं समरसता को बढ़ावा देना, जाति विभेद समाप्त करना, जनसंख्या नियंत्रण एवं समान नागरिक संहिता कानून लागू करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, राष्ट्र निर्माण में संत समाज की भूमिका, मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा मिटाए गए मंदिरों को वापस करने के लिए कानून बनाना। सनातन धर्म के योद्धाओं की सुरक्षा और मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर करने जैसे मुद्दे भी उठाए जाएंगे। सनातन के प्रति सरकार को और अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित यह धर्म संसद, राजपुरोहित स्वामी डॉ. सीता रमण रामा शास्त्री के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रस्ताव भेजेगी। अतिथि सत्कार व्यवस्था में जुटे हिन्दू चिंतक एवं विचारक अमरीश गोयल ने बताया कि साधु-संतों द्वारा सनातन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां शनिवार को पूरी कर ली गईं और इसका आयोजन हनुमान धाम के भव्य हॉल में किया जाएगा।
https://ift.tt/sLb2vxQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply