दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटका गांव में बीती रात दो घरों में लाखों रुपए की चोरी हुई। चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाया। कुल 13 भर सोना, 5 भर चांदी और 80 हजार रुपए नकद चोरी किए गए। एक रात में दो घरों में चोरी पहली घटना पूर्व मुखिया प्रत्याशी संजीव ठाकुर के घर में हुई। उनके घर से लगभग 30 हजार रुपए नकद और करीब 3 भर सोने के गहने चोरी हुए। संजीव ठाकुर ने बताया कि चोर खेत के रास्ते भागे और ऐसा प्रतीत होता है कि इस दौरान एक चोर घायल भी हुआ, क्योंकि घटनास्थल पर खून के निशान मिले हैं। उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर जांच की। दूसरी चोरी काली कांत ठाकुर के घर में हुई। चोर उनके घर से 50 हजार रुपए नकद, 10 भर सोने के गहने और 5 भर चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। काली कांत ठाकुर ने बताया कि वे इस संबंध में थाने में आवेदन देने जा रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी सिंहवाड़ा थाना पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तकनीकी टीम भी जांच में जुट गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, हालांकि अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में चिंता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की है।
https://ift.tt/3jqzHCE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply