राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना शिवा होटल के सामने हुई, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में आ रही स्कॉर्पियो से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार, मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोलन निवासी शाकिब, गुलजार, मुजीब, मौज्जम और लिसाड़ी गेट निवासी इसरार एक कार में सवार होकर मुरादाबाद की ओर से लौट रहे थे। देर रात शिवा होटल के पास पहुंचने पर चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर उछलते हुए दूसरी लेन में जा पहुंची और सामने से आ रही स्कॉर्पियो से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। बाबूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने कार सवार शाकिब और मौज्जम को मृत घोषित कर दिया। गुलजार, मुजीब और इसरार को गंभीर हालत में मेरठ के एक बड़े अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार लोग भी घायल हुए थे, लेकिन उनके परिजन उन्हें किसी अन्य वाहन से उपचार के लिए ले गए, जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है। कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर आने पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/8evoSdL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply