अयोध्या के थाना कैंट क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई, जबकि 19 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात लगभग 2 बजे राष्ट्रीय उद्यान के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने पिलर से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार को नाबालिग बच्चा चला रहा था और वाहन काफी तेज गति में था। अचानक संतुलन बिगड़ने से कार सीधे पिलर से जा भिड़ी, जिससे जोरदार धमाका हुआ और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना कैंट पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो नाबालिग 14 वर्षीय सक्षय सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी नाका और 16 वर्षीय फागुन बिरानी पुत्र रितेश बिरानी निवासी रिकाबगंज को मृत घोषित कर दिया। वहीं कार चला रहे हर्ष 19 वर्षीय हर्ष अग्रहरी निवासी नवीन सब्जी मंडी की हालत गंभीर है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर लखनऊ के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। कैंट थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है और शवों का पंचनामा कराकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिवार में शोक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों की असमय मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है।
https://ift.tt/KoQuVD3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply