फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र में विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। सदर विधानसभा क्षेत्र के थारियांव पूर्वी बाईपास पर आयोजित इस स्पर्धा के पहले दिन कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं, जिसमें विभिन्न वर्गों में विजेता घोषित किए गए। कुश्ती प्रतियोगिताओं में अंशु यादव ने प्रथम स्थान और अरशद अहमद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की कुश्ती में कुलदीप पुत्र सुरेंद्र कुमार विजेता रहे, जबकि शिवराज पुत्र अयोध्या प्रसाद ने दूसरा स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में थरियांव टीम ने जीत दर्ज की, जबकि बेरार्व उपविजेता रही। कबड्डी के जूनियर वर्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज दनियालपुर विजेता बना और भानुमति छोटेलाल इंटर कॉलेज थरियांव उपविजेता रहा। बालिकाओं ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें सी.एस. शिवपुर की कबड्डी टीम विजेता और भानुमति छोटेलाल थरियांव की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और अपने संबोधन से उनका उत्साहवर्धन किया। इस खेल स्पर्धा का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनूप कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को निरंतर अभ्यास करने और खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, जिला युवा कल्याण अधिकारी, समस्त पीआरडी जवान और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/AJSpOlD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply