औरंगाबाद जिले में कुटुंबा प्रखंड के महराजगंज पैक्स में चुनावी प्रक्रिया के साथ राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। शनिवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई। अध्यक्ष पद के लिए योगेन्द्र प्रसाद सिंह, विनिता देवी और नीलम देवी मैदान में हैं, जबकि सदस्य पद के लिए कुल 15 अभ्यर्थी चुनावी जंग में बचे हैं। 5 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द हो गया है। 16 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे 9 दिसंबर को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं। इसके चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। वोटिंग 16 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। वोटिंग खत्म होने के बाद तुरंत काउंटिंग शुरू कर दी जाएगी। हालांकि आवश्यकता पड़ने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर अगले दिन सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ की जा सकती है। अगर काउंटर अगले दिन होगी तो मतपेटियों को सुरक्षित रखने के लिए वज्र गृह की व्यवस्था की जाएगी। उसे सील करने, खोलने और मतपेटियों को मतगणना केंद्र तक ले जाने संबंधी सभी सूचनाएं लिखित रूप में सभी अभ्यर्थियों को दी जाएगी। 20 उम्मीदवारों ने भरा था पर्चा नामांकन की अंतिम तिथि तक कुल 23 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिला किया था, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन और सदस्य पद के लिए 20 अभ्यर्थी शामिल थे। गुरुवार को नामांकन की अंतिम तिथि पर अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष विनिता देवी और पूर्व मुखिया नीलम देवी ने पर्चा दाखिल किया। इससे एक दिन पहले सिमरी कला निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह के पिता योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने नामांकन किया था। सामान्य सदस्य पद के लिए सुमन देवी, अजय कुमार सिंह, शकुंतला देवी, मनोज यादव, अरूंजय कुमार, रवि कुमार मेहता, पार्वती देवी और रानी कुमारी ने नामांकन भरा। पिछड़ा वर्ग सदस्य पद के लिए मंजू देवी, भीम मेहता, अजीत कुमार और सरिता कुमारी ने पर्चा दायर किया। वहीं अति पिछड़ा वर्ग से प्रहलाद ठाकुर, मुकेश कुमार ठाकुर, मीरा देवी तथा अनुसूचित जाति से आरती देवी, दिलीप राम, जितेंद्र पासवान और सुनीता देवी ने नामांकन पर्चा भरा था। 5 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द शनिवार को स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इसमें पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रियांशु बसु ने बताया कि सामान्य वर्ग के अमित कुमार, पिछड़ा वर्ग की मंजू देवी, अजीत कुमार तथा अनुसूचित जाति की आरती देवी सह सदस्य रहने के कारण अयोग्य पाई गईं। वहीं सुनीता देवी ने जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया था, जिसके कारण उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया। 9 दिसंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं स्क्रूटनी में सामान्य कोटि के सुमन देवी, अजय कुमार सिंह, शकुंतला देवी, मनोज यादव, अरूंजय कुमार, रवि कुमार मेहता, पार्वती देवी और रानी कुमारी का नामांकन वैध पाया गया। पिछड़ा वर्ग से भीम मेहता, सरिता कुमारी, अति पिछड़ा वर्ग से प्रहलाद ठाकुर, मुकेश कुमार ठाकुर, मीरा देवी, जबकि अनुसूचित जाति कोटा से दिलीप राम और जितेंद्र पासवान चुनाव मैदान में अब भी बने हुए हैं। नाम वापसी की तिथि 9 दिसंबर निर्धारित की गई है। इसी दिन उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे। मतदान 16 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा तथा उसी दिन शाम में मतगणना की जाएगी। चुनाव को लेकर क्षेत्र में चर्चा और राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं। निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष के पति पर लगा था हत्या का आरोप बता दें, निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष विनीता देवी के पति विनय सिंह पर हत्या का आरोप लगा था। इस मामले में फिलहाल वे जमानत पर हैं। विनय पेशे से शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनकी पत्नी विनीता देवी लगातार दो बार से महाराजगंज पैक्स की अध्यक्ष रह चुकी हैं।
https://ift.tt/DCB8ut5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply