DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पटना से आरा जाने पर लगेगा दो जगह टोल टैक्स:बिहटा और कोईलवर के बाद अब 15 KM के अंतराल पर दूसरा टोल, लोगों में नाराजगी

पटना से आरा जाने के दाैरान अब लोगों को दो जगह टोल टैक्स देना होगा। पहला-दानापुर से बिहटा तक बनने वाले एलिवेटेड फोरलेन कॉरिडोर पर बिशुनपुरा के पास और दूसरा-कोईलवर पुल पार करने के बाद। यानी कि एक टोल पार करने के करीब 15 किमी के बाद ही दूसरे टोल टैक्स की वसूली NHAI करेगी। 15 किमी की दूरी पर दो टोल नाके क्यों बनाए? इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा, आमतौर पर एक प्रोजेक्ट में सड़क का निर्माण होने पर 60 किमी के अंतराल पर टोल बनाया जाता है। इस कोईलवर पुल से बक्सर के बीच महज दो जगहों पर टोल टैक्स लेने की व्यवस्था की गई है। बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड अलग प्रोजेक्ट के तहत बन रहा है। इस कारण अलग से टोल टैक्स वसूली की व्यवस्था की जा रही है। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक, बिहटा में एयरपोर्ट, एजुकेशन हब, उद्योग आदि बन रहे हैं। ऐसे में पटना से बिहटा तक लोग अधिक सफर करेंगे। यदि नया टोल का निर्माण नहीं कर कोईलवर के पास टोल टैक्स की राशि बढ़ाई जाती है तो एनएचएआई को घाटा हाेगा। साथ ही आरा-बक्सर जाने वाले लोगों पर बोझ बढ़ेगा। ऐसी स्थिति में कोईलवर के पास टोल की राशि नहीं बढ़ाकर बिहटा में नया टोल बनाया जा रहा है। क्या है नियम? नेशनल हाईवे पर 60 किमी की दूरी पर टोल टैक्स वसूलने का नियम है। 120 किमी लंबाई होने पर तीन जगह टोल टैक्स लिया जाएगा। लेकिन, कोईलवर से पटना के बीच लगने वाला टोल अपवाद है। यहां करीब 100 किमी की दूरी में दो जगह टोल टैक्स वसूलने की व्यवस्था बनी है। अधिकारियों के मुताबिक, सड़क की लंबाई और बनाने में लगे खर्च का आकलन कर वाहनों की श्रेणी के हिसाब से टैक्स का निर्धारण किया गया है। जेपी गंगा पथ की वजह से बदलेगी जगह पटना से पूरब बख्तियारपुर फोरलेन पर सफर के दाैरान दीदारगंज के पास टोल टैक्स देना पड़ता है। अब जेपी गंगा पथ का विस्तार दीदारगंज तक हाे गया है। जेपी गंगा पथ दीदारगंज के पास टोल प्लाजा से आगे मिल रहा है। ऐसे में जेपी गंगा पथ से जाने वाले लोग टोल टैक्स दिए बिना बख्तियारपुर पहुंच जा रहे हैं। ऐसे में दीदारगंज टोल प्लाजा काे पूरब की ओर आगे बढ़ाने पर मंथन चल रहा है। ताकि जेपी गंगा पथ से आने वाले गाड़ियों को टोल टैक्स के दायरे में लाया जा सके। इसके लिए टोल टैक्स वसूल करने वाली एजेंसी ने एनएचएआई से अनुरोध किया है। इस पर फैसला होने के बाद दीदारगंज टोल प्लाजा पूरब की तरफ शिफ्ट होगा। शहर में एक से दूसरे हिस्से में जाने पर टाेल वसूली गलत देश के अलग-अलग राज्यों होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर 60 किमी पर टोल टैक्स वसूलने की व्यवस्था है। ऐसे में एनएचएआई को इस मामले पर विचार करना चाहिए। वहीं, राज्य सरकार भी इस पर पहल कर सकती है। पटना शहर का विस्तार हो रहा है। शहर के एक से दूसरे हिस्से में जाने के लिए टोल टैक्स देने की मजबूरी न हो। पटना मेट्रोपॉलिटन एरिया में पड़ने वाली सड़कों पर टोल टैक्स की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। कई मेट्रो मेट्रोपॉलिटन सिटी में ऐसी व्यवस्था है।


https://ift.tt/AoFeQcG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *