बक्सर के चौसा नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज हो गया है। राज्यव्यापी अभियान के तहत, चौसा प्रशासन ने मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया है। 24 घंटे की चेतावनी के बाद, दुकानदारों ने रविवार सुबह से ही अपने अस्थायी निर्माण खुद हटाने शुरू कर दिए हैं। नगर पंचायत ने शुक्रवार शाम माइकिंग के जरिए 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया था। इसमें कहा गया था कि मुख्य सड़क और नाली किनारे किए गए सभी अतिक्रमण स्वयं हटा लिए जाएं, अन्यथा जुर्माने के साथ बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार अस्थायी निर्माण कर रहे ध्वस्त प्रशासन की इस सख्ती का असर रविवार सुबह से ही दिखने लगा। बक्सर-सासाराम रोड के किनारे चौसा के दुकानदार अपने ठेले-गुमटी, झोपड़ी और शेड खुद हटा रहे हैं। यादव मोड़ और अखौरीपुर गोला जैसे इलाकों में दुकानदार तेजी से अपना सामान समेट रहे हैं और अस्थायी निर्माण ध्वस्त कर रहे हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चेतावनी अवधि पूरी होते ही सख्त कदम उठाए जाएंगे। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों या मकान मालिकों पर 5,000 से 20,000 रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा। नगर पंचायत ने यह भी साफ किया है कि यह अभियान बिना किसी भेदभाव के चलाया जा रहा है। लोगों को जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा है और सड़कों के संकरा होने से जाम की समस्या बढ़ रही है। नाली ढकी होने के कारण जलजमाव और गंदगी की समस्या भी गंभीर हो चुकी है। सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि अभियान की शुरुआत मुख्य सड़क पर स्थित दुर्गा मंदिर, यादव मोड़, बारा मोड़ और अखौरीपुर गोला क्षेत्र से की जाएगी। इन इलाकों में अतिक्रमण काफी अधिक है, इसलिए इन्हें पहले चरण में चिह्नित किया गया है।
https://ift.tt/1noKqcm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply