आए दिन विवादों में घिरे रहने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा पर अब एक व्यक्ति से पिस्टल लगाकर रंगदारी वसूलने के आरोप लगे हैं। पीड़ित सुमित ठाकुर ने एसपी सिटी रण विजय सिंह के सामने पेश होकर योगेंद्र राणा की करतूतों के बारे में बताया। कटघर पुलिस ने एसपी सिटी के आदेश पर योगेंद्र राणा के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरोध में योगेंद्र राणा के परिजनों और कुछ समर्थकों ने कटघर थाने पर हंगामा किया। इस दौरान हंगामा करने वालों ने शहर विधायक को लेकर भी आक्रोश जाहिर किया। कुछ देर हंगामा करने के बाद पुलिस अधिकारियों के समझाने पर परिजन थाने से चले गए। बता दें कि 2 दिन पहले भी योगेंद्र राणा ने मझोला इलाके में अपने समर्थकों के साथ मिलकर शराब के नशे में सरेआम गुंडई की थी। उसने मौके पर पहुंचे पुलिस वालों के साथ मारपीट भी की थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया था। लेकिन अगले दिन शुक्रवार दोपहर में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इस बीच कटघर में पीतल नगरी निवासी सुमित ठाकुर एसपी सिटी के सामने पेश हुआ। उसने कहा कि 26 नवंबर को उसे योगेंद्र राणा, उसके भाई चैतन्य ठाकुर और एक अन्य आरोपी अंश शर्मा ने रोककर धमकाया। योगेंद्र राणा ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर उससे रंगदारी मांगी। इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दी। सुमित चौहान का कहना है कि योगेंद्र राणा ने प्रॉपर्टी के काम में लगाने के लिए उससे 9 लाख रुपए लिए थे। उसे पार्टनर बनाने का भी लालच दिया था। लेकिन बाद में उसने उसकी रकम हड़प कर ली। महज 2 लाख रुपए ही लौटाए। बाकी रुपए हड़प कर लिए। बार-बार रकम मांगने पर पिस्टल लगाकर धमकाया कि पैसे मांगे तो दुनिया से जाएगा। इस मामले में 4 महीने पहले सुमित चौहान की तहरीर पर योगेंद्र राणा के खिलाफ केस दर्ज किया था।
वहीं, ताजा मामले में कटघर पुलिस ने सुमित चौहान की तहरीर पर योगेंद्र राणा, उसके भाई चैतन्य ठाकुर और अंश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शनिवार रात को योगेंद्र राणा की गिरफ्तारी पुलिस ने इसी मामले में की है।
https://ift.tt/MPzWFsn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply